उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार नगर निकाय क्षेत्रान्तर्गत सड़क एवं नाली मे रखे हुए भवन निर्माण सामग्री रेत, ईट एवं मलबा को नगर पालिका दल द्वारा उठाया गया। कार्यवाही के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले उपस्थित रहे। उन्होनें बताया कि फ जिलगंज, रमपुरी, मोहनपुरी से होते हुए घंघरी नाका तक सड़क एवं नाली के ऊपर रखी हुई सामग्री को जप्त किया गया। नगर के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति सड़क नाली एवं सरकारी ज़मीन मे किसी भी प्रकार की सामाग्री ईट, रेट एवं गिट्टी ना रखें जिससे सड़क या नाली ब्लॉक हो।
सड़क मे रखे गये भवन निर्माण सामग्री को नगर पालिका ने उठाया
Advertisements
Advertisements