बांधवभूमि, उमरिया।
मालिक से गाड़ी लेकर ससुराल के लिए निकले युवक का शव जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के समीप हाइवे पर पाया गया है। मृतक का नाम सुरेंद्र पिता बहादुर सिंह 31 वर्ष निवासी पौनिया बताया गया है। जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र उमरिया मे किसी कारोबारी के यहां नौकरी करता था। जो गुरुवार को मालिक की गाड़ी लेकर अपने गांव पौनिया, वहां से ससुराल रायपुर बन्नौदा जाने की बात कह कर निकला था। तभी से सुरेंद्र का कहीं पता नहीं चल रहा था। काफ ी तलाश के बाद परिजनों ने शनिवार को थाना कोतवाली पहुंचकर उसके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच पुलिस लाइन के सामने स्थित पुलिया मे एक शव मिलने की बात सामने आई। जिसकी शिनाख्त सुरेंद्र सिंह के रूप मे हुई। पुलिस का कहना है कि युवक सड़क हादसे का शिकार हुआ है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
सड़क पर मृत मिला लापता युवक का शव
Advertisements
Advertisements