बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के सिंगलटोला इलाके मे बुधवार तड़के हुई दुर्घटना मे दो मासूम बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया गया है कि मानपुर जनपद के रायपुर बन्नौदा से लौट रही बारात का वाहन स्पीड बे्रकर पर अनियंत्रित हो गया। जिससे उसमे बैठे अमित पिता बुद्धा सिंह 15 तथा मुकेश पिता दादूराम अगरिया 12 निवासी ग्राम धनगी के हांथों मे गंभीर चोट आ गई। घटना के बाद दोनो बच्चों को 108 द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। हादसे के बाद पिकप चालक मौके से फरार हो गया।
सड़क दुर्घटना मे दो मासूम घायल
Advertisements
Advertisements