बांधवभूमि, शहडोल।
जिले की गोहपारू पुलिस ने न केवल अपना फर्ज निभाया बल्कि मानवता की मिशाल पेश करते हुए सड़क के किनारे पड़ी एक डेढ़ माह की बालिका को बाल संरक्षण केंद्र शहडोल पहुंचा कर उसकी जान बचाई है। जिले के गोहपारु के अंतर्गत रामपुर गाँव में रात्रि में रोड किनारे एक डेढ़ माह की पड़ी थी। इस दैरान रामपुर गांव के रहने वाले अजय गौतम वहां से गुजर रहे थे। देखा कि रोड किनारे एक डेढ़ माह की बच्ची पड़ी है। जिसकी जानकारी अजय गोतम द्वारा गाँव के सरपंच पति राम सनी सिंह को दी गयी। सरपंच राम सनी सिंह ने डायल १०० को कॉल कर मदद मांगी, जहां मौके पर पहुची डायल १०० स्टाफ द्वारा बच्ची को थाना गोहपारु लाया गया जहां से थाना स्टाफ द्वारा बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू पहुंचाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत बच्ची थाना स्टाफ द्वारा बाल संरक्षण केंद्र शहडोल पहुंचाया गया अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
सड़क के किनारे मिली डेढ़ माह की बच्ची को पुलिस ने पहुंचाया बाल संरक्षण केंद्र
Advertisements
Advertisements