बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल ।शहडोल रीवा मार्ग रोहनिया के पास सड़क के किनारे एक नर तेंदुए का शव देखा गया। वन विभाग जांच में जुट गया है। प्रथमदृष्टया सड़क हादसे में मौत होना माना जा रहा है। सड़क हादसों में पशुओं की लगातार मौत चिंता का कारण बन रही है। ऐसा मंगलवार को शहड़ोल वन परिक्षेत्रे अंतर्गत रोहनिया के पास शहड़ोल रीवा मार्ग पर सड़क के किनारे एक नर तेंदुए का शव देखा गया। वन विभाग जांच में जुट गया है। प्रथमदृष्टया सड़क हादसे में मौत माना जा रहा है। शहड़ोल वन परिक्षेत्र अन्तर्गत रोहनारिया शहड़ोल रीवा मार्ग पर सड़क मार्ग से चंद कदमों की दूरी पर लगभग 7 वर्षीय नर तेंदुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मृत स्थिति में देखा गया। ऐसी आशंका जाहरी की जा रही है कि शायद किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से तेंदुए की मौत हो गई होगी ,जिससे उसकी मौत हो गई ,हालांकि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस बात का पता लगाने में जुटे हुए है। किन परिस्थितियों में तेंदुए की मौत हुई है। फिलहाल तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार किया जाना है। तेंदुए की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वन विभाग के अधिकारियों डॉग स्क्वाड टीम की मदद ले रहे हैं। वन विभाग सीसीएफ एलएन उइके का कहना है की सड़क के किनारे एक तेंदुए का शव मिला है। जिसका पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार किया जाएगा, शायद किसी अज्ञात वाहन की ठाकर लगने से ट्रंडुए की मौत हुई होगी, फिर भी इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Advertisements
Advertisements