सड़कों से गायब हुए आटो

सड़कों से गायब हुए आटो
बिना दस्तावेज चल रहे वाहनो पर पुलिस व परिवहन विभाग की कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया
न्यायालय द्वारा जारी आदेश के बाद जिले मे अवैध रूप से संचालित ऑटो रिक्शा के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस, यातायात तथा परिवहन विभाग द्वारा विगत 12 दिसंबर से बिना परमिट व अन्य दस्तावेजों केे सड़कों पर दौडऩे वाले कई आटो को जब्त किया गया है। बताया जाता है कि अब केवल वही आटो संचालित हो रहे हैं, जिनके पास वैद्य कागजात मौजूद हैं। जब्तशुदा आटो संचालकों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द शासन के नियम और निर्देशों के अनुसार अपने कागजात तैयार करवा लें, इसके बाद ही उन्हे वाहन चलाने की अनुमति दी जायेगी। विगत दिनो इस कार्यवाही के विरोध मे आटो संचालकों द्वारा हड़ताल भी की गई थी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि चूंकि मामला कोर्ट के निर्देश से जुड़ा हुआ है, अत: इसमे किसी प्रकार की रियायत संभव नहीं हैं।
कोर्ट मे प्रस्तुत करेंगे प्रकरण
बताया गया है कि बीते कुछ दिनो के दौरान जिले मे 50 से अधिक आटो जब्त किये गये हैं। इनमे से परिवहन विभाग द्वारा 15 तथा यातायात विभाग द्वारा 26 वाहनो की धरपकड़ की है। आरटीओ से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गये सभी आटो के प्रकरण एक दो दिन के अंदर न्यायालय मे पेश कर दिये जायेंगे।
आम आदमी परेशान
आटो के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही से अंतत: आम आदमी ही पिस रहा है। विगत दिनो हड़ताल के कारण लोग दिन भर परेशान रहे। वाहन उपलब्ध न होने के कारण कई यात्री तो पैदल ही स्टेशन और बस स्टेण्ड पहुंचे। जानकारों का मानना है कि इस अभियान के चलते काफी कम मात्रा मे वाहन चल रहे हैं, जिससे यात्रियों को आवागमन मे काफी दिक्कत हो रही है। वहीं अटकी मे उनसेे मनमाना किराया वसूले जाने की भी शिकायतें भी मिल रही हैं।
आसान नहीं है कागज बनना
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आटो चलाने के लिये संचालकों के पास परमिट, लायसेंस, बीमा, फिटनेस एवं पीयूसी होना अनिवार्य है। जिन्हे बनवाने मे हजारों रूपये का खर्चा आता है। यही कारण है कि जिले मे कई वाहन बिना बीमा के ही संचालित हो रहे हैं। इससे दुर्घटना की स्थिति मे वाहन व उसके चालक तथा यात्रियों को जानमाल की नुकसानी नहीं मिल पाती। बीमा कम्पनी के लोगों का कहना है कि जब तक वाहन का परमिट और पाल्यूशन अण्डर कंट्रोल (पीयूसी) नहीं होगा तब तक बीमा नही हो पायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *