बांधवभूमि न्यूज, झल्लू तिवारी
चंदिया। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरा के पास विगत दिवस हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम अखिलेश पिता मोहन महोबिया 35 निवासी ग्राम खमरिया थाना ढीमरखेडा जिला कटनी बताया गया है। जानकारी के मुताबिक अखिलेश एक अन्य के सांथ बाईक पर उमरिया से अपने घर खमरिया जा रहा था। इसी दौरान एनएच 43 रोड देवरा के पास किसी वाहन ने सामने से कट मार दी, जिससे वे अनियंत्रित हो कर सडंक के किनारे गिर गये। घटना मे अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पीएम आदि कार्यवाही के बाद मृतक का शव परजिनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है।
सडक हादसे मे युवक की मौत
Advertisements
Advertisements