सडक हादसे मे बलराम की मौत
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मानपुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धमोखर के पास बीती रात हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक का नाम बलराम कोरी 35 निवासी खलेसर उमरिया बताया गया था, जो डिस्क का काम करता था। जानकारी के मुताबिक बलराम दो अन्य लोगों के सांथ बाईक पर ताला से उमरिया आ रहा था। इसी दौरान किसी वाहन ने सामने से कट मार दी, जिससे वे अनियंत्रित हो कर सडंक के किनारे खाई मे गिर गये। घटना मे बलराम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पीएम आदि कार्यवाही के बाद मृतक का शव परजिनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है।