उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घंघरी मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राकेश पिता बाबूलाल बर्मन निवासी घंघरी द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये राकेश बर्मन को घंघरी के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
चाकू चमकाते आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। शहर के जय स्तम्भ के पास बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की छोटू पिता कमलेश सपेरा निवासी उजान द्वारा जय स्तम्भ के पास आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने एक नग लोहे का चाकू सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
वृद्ध के सांथ की मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम महुरा मे गत दिवस एक वृद्ध के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बाल मुकुन्द पिता स्व.रूद्र प्रसाद पठक 60 निवासी महुरा के सांथ स्थानीय निवासी राजेश पिता गंगा प्रसाद सोनी द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 324, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।