शहडोल। शहडोल की कोतवाली पुलिस ने अवैध कारोबार से जुड़े पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है थाना क्षेत्र के एक मकान इधर पुत्र आईपीएल क्रिकेट के माध्यम से सट्टे का कारोबार चला रहा था तो वही पिता उसी मकान से अवैध विस्फोटक पदार्थ का कारोबार संचालित कर रहा था, मुखीबर के सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए पुत्र आशीष रजक व पिता अतीश रजक को त गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से नगदी व एलईडी टीव्ही, मोबाइल, सट्टा के हिसाब की पर्ची सहित अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। इन दिनों चल रहे आईपीएल क्रिकेट में सट्टेबाजी का खेल शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था, जिस पर कोतवाली पुलिस ने मुखबिरी के आधार पर शहर के किरण टाकीज स्थित आरोपी आशीष रजक के घर पर दबिश दी। जहां से पुलिस को 2 एलईडी टीव्ही, 5 नग मोबाइल, 15 हजार 500 नगद, सट्टा के हिसाब की पर्ची बरामद किया है, वही घर की तलाशी लेने पर एक अन्य कमरे से पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामान बरामद किया है, पूछताछ में पता लगा कि यह कारोबार पिता अतीश रजक चला रहा है, पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री जप्त कर ने मौके से पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisements
Advertisements