सट्टा घर मे मिले अवैध हथियार

जबलपुर मे मिले अवैध कार्बाइन सहित 17 पिस्टल, 1478 कारतूस, 19 मैग्जीन
जबलपुर। मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर के घर जुआ की कार्रवाई करने गई पुलिस को अवैध हथियारों का जखीरा मिला है। घर की सॄचग में प्रतिबंधित ९ एमएम की दो कार्बाइन सहित १७ पिस्टल, १४७८ कारतूस, १९ मैग्जीन, खड्ग, फरसा, कुल्हाड़ी, बका और दो जंगली जानवर के सींग मिले। स्क्क सिद्धार्थ बहुगुणा ने शुक्रवार को बताया कि हनुमानताल थाने में कांग्रेस नेता, उसके भाई, पिता और मैनेजर पर आम्र्स एक्ट और वन्य जीव अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। गजेंद्र सोनकर और उसके भाई सोनू उर्फ महेंद्र सोनकर को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। पिता राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर और मैनेजर रजनीश वर्मा की तलाश जारी है। स्क्क ने बताया कि कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर के यहां एक पेटी भरकर अवैध हथियार व कारतूस मौजूद होने की सूचना मिली थी। कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया। एएसपी अमित कुमार को कमान सौंपी थी। सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज, ओमती टीआई एसपीएस बघेल, आरआई सौरव तिवारी, कंट्रोल रूम प्रभारी रविन्द्र सिंह के साथ ३५ की टीम ने शुक्रवार रात १२ बजे दबिश दी थी। इसके बाद गोहलपुर, हनुमानताल, बेलबाग, सिविल लाइंस थानों का बल बुलाया गया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *