उमरिया। कोतवाली पुलिस ने कल विभिन्न स्थानों मे सट्टा खिलाते हुये चार आरोपियों को गिरिफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही मे19 हजार 6 सौ रूपये नगद और 3 नग मोबाईल जब्त किया गया है। मुखबिर की सूचना पर कल थाना क्षेत्र के कालरी स्कूल के पास सब्जी मंडी, फजीलगंज, पुराना बस स्टेण्ड, राम मंदिर के पास महरोई सहित चार स्थानो पर छापामारी की गई जिसमे सूरज पिता राजकुमार साहू 22 निवासी महरोई, किशोर पिता जीवनलाल पासी 47 निवासी फजिलगंज, शरीफ लाल पिता समारू बैगा 28 निवासी ग्राम लदेरा एवं इक्षान्त उर्फ इशान्त पिता रामावतार उरमलिया 28 निवासी ग्राम महरोई को गिरिफ्तार कर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट का अपराध कायम किया गया है।
युवक से मारपीट पर अपराध दर्ज
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र. 13 बाउली मोहल्ला चंदिया मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस सतेंद्र सिंह पिता सूर्यभान सिंह 34 निवासी वार्ड क्र.13 बउली मोहल्ला चंदिया के सांथ स्थानीय निवासी नारायण गिरि गोस्वामी, ईश्वर गिरि गोस्वामी एवं कमलेश गिरि गोस्वामी द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।