सज-धज के निकली अभ्यंकर की बारात
शिवरात्रि पर हुई भोलेनाथ की उपासना, जगह-जगह विशेष पूजा
बांधवभूमि, उमरिया
भगवान भूतभावन भोलेनाथ की उपासना का महान पर्व महाशिवरात्रि कल पूरी श्रृद्धा और उल्लास के सांथ मनाया गया। इस मौके पर जिले के देवालयों मे सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जगह-जगह मेले भरे और भण्डारों का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि पर भगवान त्रयंबकेश्वर का जल, दुग्ध, मधु, पंचामृत, घृत से अभिषेक कर आम्रबौर, विल्व पत्र, मदार पुष्प, बेर, श्रीफल, गेंहू की बाली, धतूरा और नैवेद्य अर्पित किये गये। महाशिवरात्रि पर उमरिया, चंदिया सहित जिले मे अनेक स्थानों पर भगवान अभयंकर की भूत प्रेतों से सजी अद्भुत बारात निकाली गई जिसमे ताल-मृदंग की लय मे भावावेश से नाचते भक्त बाराती बन शिव विवाह मे सम्मिलित हुए। अनेक श्रृद्धालुओं ने व्रत रख कर मंदिरों और घरों मे विशेष अनुष्ठान तथा भजन कीर्तन किया। चहुंओर मंत्रोचारण की गूंज व धूप, कपूर की सुगंध के सांथ पूरा वातावरण जैसे शिवमय हो गया। महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के सागरेश्वर महादेव धाम सगरा मंदिर, उमरेश्वर महादेव मंदिर बहरा धाम, मढ़ीवाह स्थित शिव मंदिर और मेकल पर्वत श्रृखलाओं के बीच स्थित अमोलेश्वर महादेव आश्रम मे भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सगरा मंदिर और अमोलखोह मे विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमे हजारों धर्मानुरागी नागरिक शामिल हुए। शिवरात्रि पर मंदिरों मे दिन भर भण्डारे तथा सायंकाल शिवकथाओं का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या मे श्रद्धाुलुओं ने हिस्सा लिया।
चार पहर हुई उमरेश्वर की आरती
जिले की प्रसिद्ध शक्तिपीठ बहराधाम मे बिराजे भगवान उमरेश्वर के दरबार मे भक्तों का तांता लगा रहा। शिवरात्रि पर्व पर परंपरागत तरीके से मंदिर मे चारों पहर भूत-भावन की उपासना की गई। प्रात: काल महाराज के रूद्राभिषेक के सांथ शुरू हुआ आरती का सिलसिला दूसरे दिन प्रात: 4.30 बजे तक चलता रहा। सायं 8 बजे संध्या आरती के उपरांत रात्रि 10.30 और अद्र्धरात्रि मे 12 बजे भी शिव जी की विशेष आरती की गई। इस दौरान 24 घंटे अखण्ड रामायण का पाठ होता रहा। कार्यक्रम मे पूर्व विधायक अजय सिंह समेत बड़ी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे।
वैश्य महासम्मेलन ने किया बारात का स्वागत
महाशिवरात्रि पर निकली भगवान शिव जी की बारात का वैश्य महासम्मेलन द्वारा स्थानीय गांधी चौक मे भव्य स्वागत किया गया। सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस साल भी संस्था द्वारा भगवान की बारात के स्वागत मे खीर, खिचड़ा एव ठंडाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे महिला अध्यक्ष सोनम गुप्ता एवं प्रभारी राखी गुप्ता द्वारा शिव- पार्वती की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर शशिभूषण अग्रवाल, हरि भिमानिया, विनीता भिमानिया, अविनाश गुप्ता, अविनाश अग्रवाल, आरके गुप्ता, मनोज गुप्ता, अक्षत सोनी, महेश गुप्ता, कीर्ति कुमार सोनी, आशीष गुप्ता, सचिन गुप्ता, गोपाल अग्रवाल सहित वैश्य महासम्मेलन के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
मां ज्वाला धाम उचेहरा मे भव्य आयोजन
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन से चार किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध मां ज्वाला धाम शक्ति पीठ उचेहरा मे महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन किये गये। तड़के चार बजे प्रांगण के कैलाश मंदिर मे शिवलिंग का दुग्धाभिषेक किया गया। तत्पश्चात भोले बाबा और मां ज्वाला जी की भव्य आरती हुई। दोपहर मे विधि विधानपूर्वक हवन पूजन किया गया। ज्वालाधाम उचेहरा के संस्थापक प्रधान पुजारी जी द्वारा विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना के सांथ ही मंदिर परिसर मे विशाल भंडारा शुरू हुआ। पूजन, हवन और भण्डारे मे हजारों की संख्या मे भक्तजनो ने आ कर माता महाकाली एवं भगवान शिव के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। इस पावन अवसर पर मां ज्वाला समिति द्वारा देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर पीपल चौक नौरोजाबाद मे व्यापारी संघ द्वारा एक दिवसीय अखंड मानस कथा का आयोजन किया गया है।