सचिव ने ठेके पर दिये पंचायत के काम
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने रामू सोनी को किया निलंबित
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने मे कोताही तथा अनियमितताओं की शिकायत पर जनपद करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत लोढ़ा के सचिव रामू सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि मे उनका मुख्यालय जनपद पंचायत करकेली नियत किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि ग्राम पंचायत लोढ़ा भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गई कि रामसखी बैगा पति स्व. बिसरती बैगा को पुत्री के विवाह हेतु मिलने वाले विवाह राशि अभी तक प्राप्त नही हुई है। सांथ ही यह भी बताया गया कि ग्राम पंचायत लोढ़ा मे चल रहे समस्त निर्माण कार्य पंचायत सचिव रामू सोनी द्वारा प्रदीप राय को ठेके पर दे दिए गए हैं। वर्तमान मे हायर सेकेण्डरी स्कूल मे पेवर लगाने का कार्य भी ठेकेदारी पर कराया जा रहा है। इस प्रकार रामू सोनी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत लोढ़ा जनपद पंचायत करकेली द्वारा अपने दायित्वो के निर्वहन मे घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, वरिष्ठ कार्यलयों के आदेशों की अवहेलना व वित्तीय अनियमितता किया जाना पाया गया है, जो मप्र पंचायत सेवा नियम के विपरीत है। जिस पर उन्हे निलंबित कर दिया गया है।
सचिव ने ठेके पर दिये पंचायत के काम
Advertisements
Advertisements