शहडोल । दिन दहाड़े घर मे घुसकर चोरी करने वाले 3 सेज भाई चोरों को अमलाई पुलिस ने पकड़कर कार्यवाही की गई है। पकड़े गए चोरों की खास बात यह है कि ये रात में नही बल्कि दिन में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। और उस घर को अपना निशाना बनाते है जिस घर मे कोई नही रहता। अमलाई थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी राम सुशील शास्त्री, किसी काम से घर मे ताला लगाकर अपने परिवार के साथ बाहर चले गए थे ,इसी दैरान घर मे किसी के नही होने का फायदा उठाते हुए 3 सगे भाई चोर ने दिन दहाड़े घर मे घुसकर घर मे रखी गृहस्ती की सामग्री चोरी कर भाग रहे थे, तभी कालोनी में मौजूद लोगो ने इन चोरों को पकड़ कर अमलाई पुलिस के हवाले कर दिया , अमलाई पुलिस ने पकड़े गए 3 सगे भाई चोर राजेश कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, करन कुशवाहा के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत मामला कायम कर न्यायालय में पेश के जेल रवाना कर दिया है।
Advertisements
Advertisements