सगाई से नाराज प्रेमी ने की युवती की हत्या
जिले के चंदिया थाना क्षेत्र मे हुई लौमहर्षक घटना, आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयलारी गांव मे हुई युवती की निर्मम हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती का मोबाईल भी आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है। गौरतलब है कि मृतक युवती की हाल ही मे सगाई हुई थी। वर पक्ष द्वारा ओली डालने के बाद ही 26 जनवरी की रात उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। मृतका का शव उसके खेत मे पाया गया। इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्यवाही के चलते वारदात के कुछ ही घंटे मे आरोपी को दबोच लिया। आरोपी का नाम अनूप सोनी बताया गया है जो उसी गांव का निवासी है।
रस्सी से घोंटा गला
पुलिस के मुताबिक अनूप सोनी मृतका से प्रेम करता था। जब उसे पता चला की युवती की सगाई किसी और के सांथ हो गई तो वह व्यथित हो उठा। अनुमान है कि रात होते ही आरोपी ने बातचीत के बहाने युवती को खेत पर बुलाया और फिर अचानक रस्सी से गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। गवाहों तथा घटना स्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर अनूप सोनी से पूंछताछ की गई। इसी दौरान उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया। इस मामले मे अभी विवेचना तथा घटना मे प्रायुक्त सामग्री बरामद करने की कार्यवाही चल रही है।
*26 जनवरी को ओली के दौरान युवती