बांधवभूमि, उमरिया
स्वच्छ भारत अभियान के तहत कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी के मार्गदर्शन मे युवा टीम द्वारा रविवार को बिरसिंहपुर पाली के सगरा तालाब से पॉलीथिन, प्लास्टिक तथा मलबा निकाला गया। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि तालाब के तीनों घाटों मे आमजनो द्वारा फूल मालाओं व पूजन सामग्री का विसर्जन किया जाता है। सांथ ही जिस पॉलीथीन बैग यह सामग्री लाई जाती है, उसे वहीं फेंक दिया जाता है। युवा टीम इन दिनो घाट के आसपास व तालाब मे पड़ी पॉलीथीन तथा गंदगी को निकालने मे जुटी हुई है, ताकि इसे स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। सांथ ही इस संबंध मे नागरिकों को भी जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान मे हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, राहुल सिंह, अमृता सिंह, क्षमा सिंह, हेमलता प्रजापति, प्रियंका चौधरी, नेहा सिंह, खुशी बर्मन, सिमरन सिंह, खुशबू बर्मन, नंदिनी सोनी, चांदनी सिंह सहित अन्य सहयोगी उपस्थित थे।
सगरा तालाब को स्वच्छ बनाने मे जुटी युवा टीम
Advertisements
Advertisements