सकारात्मक सोच है उमरिया वासियों की खूबी
कमिश्नर ने किया डॉ. विनय जैन मेमोरियल हास्पिटल का शुभारंभ
उमरिया। सकारात्मक सोच और कुछ कर गुजरने का जज्बा उमरिया वासियों की विशेषता है। यहां के लोगों मे सेवा भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। शासकीय योजनाओं को सफल बनाने की बात हो या कुपोषित, जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के उत्थान की, वे हमेशा इनमे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। उक्ताशय के उद्गार संभागीय कमिश्नर राजीव शर्मा द्वारा जिला मुख्यालय मे डॉ. विनय जैन मेमोरियल हॉस्पिटल का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, हास्पिटल के चेयरमेन डॉ. विनम्र जैन, वाईस चेयरमेन डॉ. अनुपमा जैन सहित बड़ी संख्या मे जिले के शासकीय अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमिश्नर श्री शर्मा ने डॉ. विनम्र जैन के पिता एवं जिले के जाने-माने चिकित्सक, समाज सेवी स्व. डॉ. विनय जैन को याद किया। उन्होने कहा कि स्व. डॉ. जैन के दिल मे पीडि़त मानवता के प्रति असीम प्रेम और सद्भावना थी। आज उनकी याद मे खुल रहा यह अस्पताल निश्चित ही उनके सपनो को साकार करेगा।
सौगात सिद्ध होगा अस्पताल
अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर संस्था के चेयरमेन डा. विनम्र जैन ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। अपने उद्बोधन मे डॉ. विनम्र ने कहा कि उनके पिता डॉ. विनय जैन ने लगभग 50 वर्षो तक समर्पित भाव से इस अंचल को अपनी सेवायें दीं। उनकी याद आज भी जिले के जन-जन के दिलों मे ताजा है। न सिर्फ चिकित्सा के क्षेत्र मे बल्कि विकास मे भी उनका योगदान अविमर्णीय है। उन्होने कहा कि डॉ. विनय जैन मेमोरियल अस्पताल उनके पिता के सोच को आगे बढ़ायेगा। सांथ ही यह जनता के लिये सौगात सिद्ध होगा।
कलेक्टर ने दी शुभकामनायें
इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. विनम्र जैन अपने पिता की विरासत को आगे बढाते हुए आज अस्पताल की सौगात जिलेवासियों को दे रहे हैं। उन्होने इस पुनीत कार्य के लिये डॉ विनम्र एवं डॉ. अनुपमा को शुभकामनायें प्रेषित कीं।
सब ने सुनाये अपने संस्मरण
हास्पिटल के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता लाल केके सिंह, जयलाल राय, शंभूलाल खट्टर, मेहंदी हसन, श्रीशचंद भट्ट, राजेश शर्मा ने डॉ. विनय जैन को याद किया और उनसे जुड़े संस्मरण सुनाये। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार संतोष द्विवेदी ने किया। इस मौके पर एसडीएम नीरज खरे, तहसीलदार दिलीप सिंह सहित वरिष्ठ अधिवक्ता हरीदीन गुप्ता, त्रिभुवन प्रताप सिंह, संतोष गुप्ता, नारायण गोयनका, विनोद आहूजा तथा बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे।
सर्वसुविधायुक्त है अस्पताल
नगर केे शहपुरा पर संचालित डॉ. विनय जैन मेमोरियल अस्पताल मे स्त्री रोग, शिशु रोग, मेडीसीन तथा हड्डी रोग आदि के जाने माने चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। हास्पिटल मे सर्जरी के अलावा आईसीयू एवं एनआईसीयू की सुविधा भी मिल सकेगी। इसके लिये 07653292944 तथा 8602470407 पर संपर्क किया जा सकता है।

