उमरिया। जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम सकरवार मे अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। बताया गया है कि यह आयोजन गांव की महिलाएं करा रही हैं। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम मे बांधवगढ़ विधायक नारायण सिंह भी शामिल हुए। बताया गया है कि ग्राम पंचायत नरवार-29 के ग्राम सकरवार मे अमावस्या के पावन अवसर पर राजपूत मात्र शक्तियों के द्वारा चौबीसा अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन का प्रारंभ सर्वप्रथम पंडित आचार्य शिवम तिवारी के द्वारा पूजा अर्चना कर संकीर्तन शुरू किया गया। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित हुए और संकीर्तन मे अपनी सहभागिता निभाई। अतिथियों ने आयोजन के लिए मातृशक्तियों की सराहना की। इस अवसर पर ग्राम के समाजसेवी, पदाधिकारी अखंड मानस कीर्तन मे अपना सहयोग प्रदान किया।
सकरवार मे हुआ अखंड संकीर्तन का आयोजन
Advertisements
Advertisements