सकरवार मे बिराजी मा भगवती
निकली कलश और शोभा यात्रा, श्री श्री 108 श्री सदगुरु का पदार्पण
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार-29 के ग्राम सकरवार स्थित खेरमाई जगत जननी के प्रांगण मे गत दिवस राजपूत उत्सव समिति एवं ग्राम वासियों के सहयोग से मां जगत जननी दुर्गा आदिशक्ति भवानी माई की स्थापना की गई। इस मौके पर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। धार्मिक कार्यक्रम मे श्री श्री 108 श्री सद्गुरू बच्चू महाराज तथा अन्य संत गणों का पदार्पण हुआ। मातेश्वरी की स्थापना श्री आनंद कृष्ण शास्त्री एवं पं. संजय तिवारी द्वारा विधि-विधानपूर्वन की गई। जिसके बाद विशाल भंडारा प्रारंभ हुआ। मातेश्वरी की स्थापना एवं सदगुरू महाराज के दर्शन करने सैकड़ों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिन्होने श्री श्री 108 श्री महाराज जी के मुखारविंद से निकले अमृतमयी वचनो को आत्मसात किया।