नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण को लेकर संसद में लगातार हंगामा जारी है। शुक्रवार को फिर से दोनों सदनों में शुरुआत होते ही हंगामा होने लगा और अंत में सोमवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित की गई हैं। लोकसभा में इस दौरान कांग्रेस के दोनों पूर्व अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी दोनों मौजूद थे। राहुल माफी मांगो के नारे लगाकर भाजपा के कई सांसद वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। दोनों सदनों के स्पीकरों की ओर से शांति बनाए रखने की अपीलें भी बेकार साबित हुईं। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों को सोमवार तक के लिए स्थगित किया गया। राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा है। हालांकि आज उनकी ओर से कोई नोटिस दिए जाने की जानकारी नहीं मिली। संसद में किसी मुद्दे पर बात रखने के लिए सदस्य को स्पीकर को नोटिस देना होता है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद ही वह संबंधित सदन में अपना पक्ष रख सकते हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने फिर से राहुल गांधी पर हमला कर कहा कि राहुल गांधी को अपने भाषण पर माफी तब मांगनी होगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी को यदि कोई झगड़ा करना ही है, तब देश में करें। उनके खिलाफ हमने जो कहा है, वहीं देश की भावना है। राहुल चुनावी नतीजों को देखकर भी यह बात समझ सकते हैं। इसके पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी से माफी की मांग की। हालांकि कांग्रेस इस बात पर अड़ी हुई है, कि राहुल गांधी की माफी का सवाल ही नहीं उठता। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेताओं के बाद शशि थरूर ने भी राहुल का बचाव कर कहा कि राहुल ने कोई गलत बात नहीं की। इसलिए माफी का सवाल ही नहीं उठता।
संसद के दोनों सदनों में हंगामा, सोमवार तक के लिए कार्रवाई स्थगित
Advertisements
Advertisements