संवेदनशीलता के साथ करें अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरणों का निराकरण
अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि पीडि़त परिवारो के आश्रितों को शीघ्र नियुक्ति देकर हम सब उस परिवार की मदद कर सकते है। सभी अधिकारी कोरोना काल के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत्यु शासकीय सेवको के आश्रितों को तथा सामान्य मृत्यु से मृत आश्रितों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति दिलाये। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से मृत्यु शासकीय सेवको के परिवार जनों को अनुकंपा नियुक्ति जिला स्तर पर ही अंतर विभाग मे दी जा सकती है। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम पाली नेहा सोनी, जिला कोषालय अधिकारी राजाराम लडिय़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेंशन प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता के साथ करें अन्यथा संबंधित कार्यालय प्रमुख का मासिक वेतन आहरित नही किया जा सकेगा।
सोशल मीडिया प्रबंधन हेतु नोडल अधिकारी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राज्य शासन की योजनाओ के व्यापक प्रचार -प्रसार हेतु सोशल मीडिया प्रबंधन हेतु सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए है। इन नोडल अधिकारियो को सोशल मीडिया प्रबंधन का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात ये अधिकारी अपने विभागीय अमलें को कलेक्टर उमरिया, पीआरओ जनसंपर्क उमरिया के फेसबुक एवं ट्वीटर से जोड़ेगे। जिसकी मानीटरिंग कलेक्टर द्वारा स्वयं की जाएगी। इसके साथ ही विभागीय समाचारों के खण्डन का दायित्व भी संबंधित विभाग निभायेगा। जिला स्तर से समाचार जारी करने हेतु विभागवार रोस्टर जारी किया गया है। संबंधित नोडल अधिकारी जनसंपर्क कार्यालय से संपर्क कर नियत दिनों मे उपलब्धियो से संबंधित समाचार जारी करायेंगें, अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
रेडक्रास एवं रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे जिला रेडक्रास सोसायटी एवं जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे रेडक्रास सोसायटी मे नये स्थाई सदस्य जोडऩे का निर्णय लिया गया। रेड क्रास सोसायटी मे10 हजार रूपये का नगद दान कर कोई भी व्यक्ति सदस्य बन सकता है। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय परिसर मे जन औषधि केंद्र रेसक्रास के माध्यम से संचालित करनें का निर्णय लिया गया। बैठक में रेडक्रास सोसायटी तथा रोगी कल्याण समिति के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम पाली नेहा सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके मेहरा, सिविल सर्जन बीके प्रजापति, रेडक्रास सोसायटी के अशासकीय सदस्य मान सिंह उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना राशन वितरण कार्यक्रम 7 अगस्त को मनाया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 260 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। नोडल अधिकारी द्वारा 3 अगस्त 2021 तक आवंटित उचित मूल्य दुकानों का भ्रमण कर कार्यक्रम के आयोजन हेतु उचित मूल्य दुकान मे की गई व्यवस्था, दुकानों की सफाई, पीले रंग से पोताई, आवश्यक सूचनाओं के 4 प्रकार के बोर्ड, फ्लैक्स, बैग, थैला आदि का सत्यापन कर ओके रिपोर्ट संबंधित क्षेत्र कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें । नोडल अधिकारी अपने साथ उक्त व्यवस्था के समय ग्राम पंचायत स्तर पर गठित क्राईसिस मैनेजमेंट टीम एवं सर्तकता समिति के सदस्यों को भी साथ लेकर उक्त व्यवस्था को देखेंगें । प्रबंधक, विक्रेता समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान में कार्यक्रम के दिन दुकान में आने वाले सभी हितग्राहियों को बैठने के लिए एक छोटा टेण्ट, टीवी, माईक, कुर्सी, दरी, पीने क साफ पानी एवं तिलक लगाकर स्वागत करने की व्यवस्था करेंगे। शासकीय उचित मूल्य दुकान में नियुक्त नोडल अधिकारी कार्यक्रम दिवस को दुकान पर 9 बजे तक उपस्थित होने और निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्यक्रम सम्पन्न कराकर हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकान से बैग मय राशन सामग्री का वितरण समारोह पूर्वक करायेंगें। कार्यक्रम की फ ोटो लेकर सोशल मीडिया में अपलोड करेगें एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को प्रेषित करेगे तथा दुकान से खाद्यान्न वितरण के पश्चात प्रतिवेदन सांयकाल 5 बजे तक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।