संविधान के अनुकूल नहीं हालात

संविधान के अनुकूल नहीं हालात
कांग्रेस भवन और गांधी चौक मे हुआ ध्वजारोहण
उमरिया। गणतंत्र दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा परंपरागत तरीके से ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किये गये। सर्वप्रथम कांग्रेस भवन तथा गांधी चौक मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह द्वारा तिरंगा फहराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिंह ने गांधी चौक मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के जनता के नाम संदेश का वाचन करते हुए कहा कि देश को ब्रिटिश गुलामी से आजाद कराने के बाद कांग्रेस ने देश को एकजुट करते हुए एक झण्डे के नीचे खड़ा किया परंतु आज हालात संविधान की भावना के अनुकूल नहीं हैं। देश को अन्याय, तानाशाही, भेदभाव, विषमता और शत्रुता की ओर धकेला जा रहा है। मप्र मे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जहां बेटियों की सुरक्षा और युवाओं को रोजगार देने के सांथ 100 रूपये मे100 यूनिट बिजली, किसानो की कर्ज माफी, गौशालाओं का निर्माण, शुद्ध के लिये युद्ध, खनन और भू माफियाओं से मुक्ति दिलाने सहित कई जनहितैषी निर्णय लिये गये। वहीं पिछड़े वर्ग का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ा कर 27 प्रतिशत किया गया परंतु शिवराज सरकार ने इन सभी योजनाओं पर रोक लगा दी है। कांग्रेसजनो को सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध करना होगा।
जिलेवासियों को दी बधाई
इस मौके पर पूर्व विधायक अजय सिंह ने जिलेवासियों एवं कांग्रेसजनो को गणतंत्र दिवस की शुभकानायें प्रेषित की। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, पुष्पराज सिंह, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, युकां अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), श्रीमती सावित्री सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, प्रवक्ता अशोक गौटिया, निरंजन प्रताप सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, रघुनाथ सोनी, राजीव सिंह बघेल, शिशुपाल यादव, युवा सेवादल के अध्यक्ष संदीप यादव, नासिर अंसारी, खुर्रम शहजादा, अयाज खान, संजय पाण्डे, पहलाद यादव, वरूण नामदेव, धनीलाल राठौर, राधेश्याम कुशवाहा, विंधेश्वरी कुशवाहा, ऋषि रिछारिया, रंजीत सिंह, लल्ला चौधरी, प्रहलाद यादव, भैयालाल कोल, लक्ष्मी गुप्ता कौशल चौधरी, रेखा सिंह, बल्लू गिरी, सविता, किशोर सिंह, रमेश कुमार सरावगी, दिनेश शर्मा, लखन, आदित्य शर्मा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
सभी ब्लाकों मे हुए आयोजन
गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस द्वारा सभी संगठनात्मक ब्लाक मुख्यालयों मे कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर नौरोजाबाद, पाली, मानपुर, चंदिया आदि स्थानो पर ध्वजारोहण किया गया। जिसमे भारी तादात मे कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *