संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर
सेवाओं पर पड़ेगा असर, टीकाकरण और कोरोना की जांच होगी प्रभावित
उमरिया। जिले के सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर पड़ सकता है। विशेषकर वैक्सीनेशन और कोरोना की जांच जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य हड़ताल से प्रभावित होंगे। उल्लेखनीय है कि संविदाकर्मी मूल रूप से सरकार द्वारा दो मांगों पर हीलाहवाली किये जाने से रूष्ट हैं। पहली मांग स्थाई कर्मियों का 90 प्रतिशत वेतन देने तथा दूसरी मांग तीन वर्ष पूर्व हटाये गये सांथी कर्मचारियों की बहाली की है। संविदा कर्मियों का कहना है कि वर्ष 2018 मे तत्कालीन शिवराज सरकार द्वारा कैबिनेट मे संविदा कर्मियों को स्थाई कर्मचारियों का 90 प्रतिशत वेतन देने का प्रस्ताव पारित किया गया था। सांथ ही दोनो मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया था परंतु आज तक इन्हे लागू करने की पहल नहीं की गई। जिसे लेकर पूरे प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं।
महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे संविदाकर्मी
जानकारी के अनुसार जिले मे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 226 है। जिनमे डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, कम्यूटर ऑपरेटर, बीपीएम, बीसीएम, जिला कार्यक्रम समन्वयक शामिल हैं। इनमे से अधिकांश विभाग के महत्वपूर्ण कार्यो की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कोराना टीकाकरण, जांच और रिपोटिंग के कार्य भी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के ही माथे है। ऐसे मे हड़ताल का असर पूरी व्यवस्था पर पडऩा लाजिमी है।
तो बनेगी गंभीर स्थिति
उल्लेखनीय है कि वर्षो से स्थाई कर्मचारियों की भर्ती न होने से स्वास्थ्य विभाग मे पहले से ही कर्मचारियों का टोटा है। कहा जाय तो संविदाकर्मी ही पूरा विभाग चला रहे हैं। दूसरी ओर कोरोना महामारी से युद्ध के हालात लगातार बने हुए हैं। जिले के ग्रामीण अंचलों मे जारी किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे और टीकाकरण, कोरोना की जांच के सांथ वैक्सीनेशन का कार्य भी इन दिनो प्रगति पर है। ऐसे समय मे संविदा कर्मियों की हड़ताल से समस्या बढ़ गई है। यदि जल्दी ही इसका समाधान नहीं निकला तो जिले मे गंभीर स्थिति बन सकती है।
रेग्यूलर कर्मचारियों को कमान
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से दिक्कत बढ़ेगी। इसका असर जरूरी सेवाओं पर न पड़े इसके प्रयास किये जा रहे हैं। व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये रेग्यूलर कर्मचारियों को कमान सौंपी गई है।
डॉ. आरके मेहरा
सीएमएचओ, उमरिया
harlaur 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=amphetami.Teklastructures18164bitpatchepub-whitzach