आईटी ट्रेड प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन 31 तक
उमरिया। आईटी ट्रेड स्किल हब प्रशिक्षण के लिए शासकीय सज्जन उत्कृष्ट उमावि विद्यालय को चयनित किया गया है। जिसमे शाला त्यागी विद्यार्थियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था प्राचार्य प्रतिभा सिंह परिहार ने बताया कि इसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।
फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
उमरिया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी मौसम 2021-22 मे अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर 2021 तक करवाया जा सकेगा। जिले के समस्त किसानो से निर्धारित तिथि तक संबंधित बैंको, समितियों मे पहुंच कर बीमा कराने की अपील की गई है।
संविदा शिक्षक के विरूद्ध होगी एक पक्षीय कार्यवाही
उमरिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माया गुप्ता संविदा शिक्षक वर्ग शासकीय विद्यालय रायपुर विकासखण्ड मानपुर संकुल केंद्र शासकीस उमावि करकेली गत 19 जून 2018 से आज तक बिना किसी पूर्व सूचना व अवकाश के अनुपस्थित हैं। जिसे लेकर कई बार पत्राचार किया गया है। यदि माया गुप्ता द्वारा एक सप्ताह के अंदर कारण सहित अवगत नहीं कराया जाता तो शासकीय पद का त्याग मानते हुये एक पक्षीय निर्णय की कार्यवाही की जायेगी, जिसकी जिम्मेदारी उनके स्वयं की होगी।