संयुक्त दल ने रूकवाया बाल विवाह
उमरिया। महिला बाल विकास, पुलिस एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा समय पर कार्यवाही कर ग्राम उजान मे बाल विवाह को रूकवा दिया गया। जानकारी के मुताबिक महिला बाल विकास विभाग को सूचना मिली थी कि कु. कपसा सपेरा 15 वर्ष का विवाह संदीप सपेरा ग्राम जोबा थाना बदेरा जिला सतना के साथ किया जा रहा है। जिसके बाद संयुक्त दल द्वारा मौके पर पहुंच कर विवाह रूकवाया तथा वर पक्ष को फोन पर समझाईश देते हुए बाल विवाह न करने की सलाह दी गई। उपस्थित जनों द्वारा बालिका का विवाह 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही करने का आश्वासन दिया गया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार संध्या रावत, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सुनेंद्र सदाफल, एएसआई करकेली आशा सिंह, पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता व अन्य सदस्य मौजूद थे।