संयुक्त टीम ने बांटे मास्क
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह के नेतृत्व मे राजस्व, पुलिस व नगर पालिका की टीम द्वारा गत दिवस जिला मुख्यालय के पुराने बस स्टेण्ड मे आमजनो को कोरोना से बचने के लिये मास्क लगा कर चलने और सोशल डिस्टेन्सिंग की समझाइश दी गई। सांथ ही मास्क का वितरण किया गया। इसी तरह करकेली तहसील मुख्यालय मे तहसीलदार संध्या रावत के मार्गदर्शन मे रोको-टोको अभियान चलाया गया। इस मौके पर मास्क नही लगाने वालों से 1500 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई।