बांधवभूमि, उमरिया
संभागीय सब जूनियर बालीवाल खिलाडिय़ों का चयन आगामी 7 अगस्त को किया जायेगा। यह जानकारी बालीवाल संघ के संभागीय सचिव संतोष सिंह ने दी है। उन्होने बताया कि शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिडौरी जिले के बालक, बालिका खिलाडिय़ों, जिनका जन्म वर्ष 2006 या इसके बाद का हो, वेे 7 अगस्त 22 को मूल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित उपस्थित होकर शासकीय कालरी स्कूल बालीवाल मैदान मे समय 1 बजे दोपहर से आयोजित ट्रायल मे हिस्सा ले सकते हैं। श्री सिंह ने बताया कि ट्रायल मे वहीं खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनकी अनुशंसा बालीवाल संघ के सचिव द्वारा लिखित रूप से की जायेगी। सचिव ही खिलाडिय़ों के मूल प्रमाण पत्रों को सत्यापित करेगे। चयनित संभागीय बालक, बालिकाओं की टीम 24 अगस्त से 28 अगस्त तक राज्य सब जूनियर बालीवाल चैम्पियनशिप मे हिस्सा लेने जायेगी।
संभागीय सब जूनियर बालीवाल टीम का चयन 7 को
Advertisements
Advertisements