संभागीय टीम मे चयनित हुए डीसीए के 5 क्रिकेटर

संभागीय टीम मे चयनित हुए डीसीए के 5 क्रिकेटर
उमरिया। जिला क्रिकेट संघ उमरिया के पांच खिलाड़ी इस बार संभागीय टीम के लिये चयनित हुए हैं। संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि डीसीए के होनहार क्रिकेटर निखिल द्विवेदी, जिग्यास मिश्रा, जितेन्द्र जायसवाल, मासूम रजा एवं देवांश का चयन डिवीजनल क्रिकेट टीम मे हुआ है। यह टीम 5 जनवरी 2020 से जबलपुर, नीमखेड़ा मे आयोजित अंतर संभागीय क्रिकेट स्पर्धा मे हिस्सा लेगी। क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि चयनित खिलाडिय़ों मे जितेन्द्र जायसवाल जिले के सुदूर ग्राम असोड़ के हैं जबकि मासूम राजा चंदिया निवासी हैं। ये सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और दमदार प्रदर्शन के बल पर संभागीय टीम का हिस्सा बने हैं। जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष शंभूदयाल शर्मा, मान सिह, मोइनुद्दीन अंसारी, बहादुर सिह, प्रमोद शक्ला, सचिव किशोर अग्रवाल, सहसचिव नीरज चंदानी, नृपेन्द्र सिह, सदस्य राकेश राउत, दिनेश जावरे, दीपक सिह, संदीप सतनामी ने समस्त चयनित खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *