संबल तथा संनिर्माण योजना के 225 हितग्राहियों को अनुग्रह राशि का भुगतान आज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक से खातों मे करेंगे ट्रांसफर
बांधवभूमि, उमरिया। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना एवं मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण कार्यक्रम आज 6 मई को प्रात: 11 बजे भोपाल मे आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते मे पैसे डालेंगे। इस दौरान जिले के 225 हितग्राही लाभान्वित होंगे।
पीएम आवास के हितग्राहियों को प्रथम किश्त का भुगतान 13 को
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 13 मई 2022 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास प्लस के 4 लाख हितग्राहियों को स्वीकृतियां एवं प्रथम किश्त जारी करेंगे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल मे दोपहर 12 बजे आयोजित किया जायेगा। जिसमे मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कतिपय जिलों के हितग्राहियों से चर्चा भी की जायेगी। पीएम आवास योजना ग्रामीण के आवास प्लस संबंधी कार्यक्रम जिला, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत पर किया जायेगा। कार्यक्रम में आवास प्लस के पात्र हितग्राहियों, जिन्हे आवास स्वीकृति एवं प्रथम किश्त जारी की जाना है, के सांथ जन प्रतिनिधियों, ग्रामीणजन तथा गणमान्य नागरिकों भी आमंत्रित किया जायेगा। जिले के प्रत्येक कार्यक्रम स्थल के लिये कलेक्टर प्रभारी मंत्री जी से परामर्श कर मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष नियत करेंगे।