संपत्ति विवाद को लेकर चाचा ने कर दी बच्ची की हत्या

शव के 10 टुकड़े कर कुत्तों को खिलाया
रीवा। रीवा में एक दस साल की बच्ची के साथ हैवानियत की खबर आ रही है। बच्ची का पहले गला दबाकर मारा गया, फिर उसके बाद बच्ची के शरीर के 10 टुकड़े कर बच्ची की लाश के टुकड़ों को कुत्तों को खिला दिया गया। रीवा के बैकुंठधाम इलाके में रहने वाली 10 साल की एक बच्ची होली के दिन अचानक गायब हो गई। परिवारवालों ने बच्ची को हर तरफ तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बच्ची के परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट भी लिखावा दी। करीब 10 दिन बीत जाने के बावजूद बच्ची की कोई खबर नहीं मिली।
दो दिन पहले इलाके के कुछ लोगों ने एक कुत्ते के मुंह में इंसानी मांस के कुछ टुकड़े देखने पर कुत्ते का पीछा किया वहां कुत्ता एक खेत की तरफ भाग गया। उस खेत में जाकर जब लोगों ने देखा तब उनके होश उड़ गए। खेत में लाश के कई टुकड़े पड़े हुए थे और साथ ही कुछ हड्डिया भी पड़ी हुई थी। लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। जांच में सामने आया कि ये बच्ची वहीं है, जो होली के दिन लापता हो गई थी। बच्ची की लाश के टुकड़े-टुकड़े देखकर परिवारवाले सन्न रह गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनकी बेटी ने आखिर किसी का क्या बिगाड़ा है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तब पता चला कि परिवार के ही एक शख्स ने इस बच्ची को बेरहम मौत दी थी। अर्जुन केवट नाम के शख्स पर बच्ची की हत्या का आरोप है। ये शख्स खुद उस बच्ची का चाचा था। होली वाले दिन ये बच्ची को कुरकुरे खिलाने के नाम पर घर से दूर खेत की तरफ ले गया और वहां ले जाकर बच्ची का गला दबा दिया। उसके बाद ये बच्ची की लाश को वहीं छोड़कर घर आ गया। अगले दिन ये फिर से खेत में गया और इसने लाश के टुकड़े-टुकड़े किए ताकि किसी को शक न हो और कुत्ते लाश को खा जाएं, लेकिन गांववालों की समझदारी से ये पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दअअसल अर्जुन केवट और बच्ची के परिवार के बीच प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था और इसने परिवार से बदला लेने के लिए लड़की की जान ले ली। पुलिस ने जब अर्जुन को गिरफ्तार किया, तब पहले ये झूठ बोलने लगा, लेकिन बाद में सबकुछ सच-सच बता दिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *