संदिग्ध अवस्था मे मिला तेंदुए का शव, कारण अज्ञात

शहडोल /सोनू खान। जिले के ब्यौहारी पूर्व वन परिक्षेत्र के बेडरा बीट कंपार्टमेंट 167  अंतर्गत संदेहास्पद अवस्था में एक तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।  सूचना मिलते ही मौके पर  वन मंडल अधिकारी सहित वन अमला घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेजवाया। तेंदुए के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहरहाल वन विभाग की टीम उक्त मामले पर जांच की बात कह रही है। वही इस पूरे मामले में शहडोल सीसीएफ पीके वर्मा का कहना है कि एक तेंदुए का शव मिला है । जिसका डाक्टरो की टीम पीएम कर रही है।  पीएम रिपोर्ट के बाद है स्पष्ट हो पाएगा कि किन परिस्थितियों में तेंदुए की मौत हुई है। तेंदुए का जबड़ा, नाखून, सही सलामत है। उसके मौत के दो तीन संभावनाएं हो सकती है।
आयुष्मान कार्ड चोर चुरा ले गए 
शहडोल । आपने अक्सर चोरी की घटनाए सुनी होंगी ,जिसमे चोर नगदी सहित जेवरातों की चोरी करते है । लेकिन शहडोल जिले के धनपुरी थानांतर्गत ग्राम  सोनहा में एक महिला के घर मे दिन दहाड़े चोरों ने धावा बोलते हुए घर मे रखे जेवरात नगदी के अलावा कुछ जरूरी कागजात की चोरी कर ले गए ,इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड भी चोरी कर ले गए…
धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनहा निवासी सोनिया बाई बैगा घर के दरवाजे में कुंडी लगाकर पानी लेने गई थी ,इसी दौरान घर पर किसी ने नही होने का फायदा उठाते हुए दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व 5 हाजर रुपए नगदी सहित आयुष्मान कार्ड लाइसेंस, राशनकार्ड सहित कुछ जरूरी कागज़ात चोरी कर ले गए ,जिसकी सोनिया ने धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है   महिला की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
गेम खेलने को लेकर एक और विवाद का मामला आया सामने
शहडोल । डिजिटल युग में युवा वर्ग गेम का आदि हो गया है। ये गेम कभी-कभी जानलेवा हो जाता है। ऐसा ही जिले में 2 दिन पहले मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर 2 युवकों में चले चाकू की घटना का मामला ठंडा भी नही पड़ा था कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र में लुडू खेलने को लेकर विवाद होने का एक मामला और सामने आया है। जिस पर पुलिस ने एक खिलाफ मामला दर्ज के लिया है । ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बराछ निवासी कुलदीप पटेल व सभाव सेन के बीच लुडू खेलने के दौरान बाद विवाद ही गया, विवेद इतना ज्यादा बद्व गया कि मामला थाने तक जा पहुचा , कुलदीप पटेल की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने सभाव सेन के विरुद्ध धारा 294,323,506 के तहत मामला कायम कर लिया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *