संदिग्ध अवस्था मे मिला चौकीदार का शव
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
नगर के विकटगंज स्थित सहायक कृषि यंत्री कार्यालय के चौकीदार की गत दिवस संदिग्ध मौत हो गई। मृतक का नाम दिलीप प्रजापति बताया गया है, जिसका शव कार्यालय के अंदर पाया गया है। जानकारी के अनुसार दिलीप प्रजापति रविवार की रात कार्यालय मे ड्यूटी पर तैनात था। सोमवार जब वह घर वापस नहीं पहुंचा तो परेशान पत्नी ने फोन लगा कर पता लगाने की कोशिश की। इसी दौरान उसे मामले की जानकारी मिली। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पीएम आदि कार्यवाही के उपरांत शव परिजनों को सौंपा है। घटना की जांच की जा रही है।