शहडोल/सोनू खान। बीती रात जैतपुर रोड में आटो और बाईक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 108 को दी। सूचना मिलते ही बुढार 108 लोकेसन की एम्बुलेंस तत्काल समय ना गवाते हुए घटना के स्थान पर पहुच गई। घटना में कई लोगों को चोटे आई है जिसमे से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल था। हादसे में बाल्मीक यादव 24 वर्ष निवासी ग्राम बिरुहली के सिर और हाथ मे काफी छोटे आई थी और वह गंभीर हालत में था। एम्बुलेंस में उपस्थित ई एम टी राजेश साहू और पायलट शैलेश कुमार शर्मा ने प्राथमिक उपचार करते हुए समुदायीक स्वास्थ केंद्र बुढार में भर्ती कराया जहां से उसे शहडोल के लिये रेफर कर दिया गया।
Advertisements
Advertisements