बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। तहसील क्षेत्र अंतर्गत मंगठार स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की सबसे बड़ी इकाई बंद हो गई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को संयंत्र की 500 मेगावाट इकाई मे अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद इसे बंद करना पड़ा। हर दो-चार दिन मे प्लांट की यूनिटों का बंद होना अब सामान्य बात हो गई है। जो यूनिट चल भी रही हैं, उनमे पूरी क्षमता से उत्पादन नहीं हो पा रहा है। इसके पीछे क्या कारण है, यह जवाब किसी के पास नहीं है। गौरतलब है कि संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र मे 210 की 4 तथा 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई स्थापित है। कम्पनी द्वारा विद्युत यूनिटों के संधारण पर करोड़ों रूपये खर्च किये जाते हैं, इसके बाद भी इनका रह-रह कर खराब होना कई प्रश्न खड़े करता है।
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की सबसे बड़ी इकाई मे आई खराबी
Advertisements
Advertisements