बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। तहसील के मंगठार स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र मे हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नया मामला दीपावली के दिन उस समय आया जब संयंत्र मे कार्य कर रहा एक मजदूर दुर्घटना का शिकार हो गया। सूत्रों के अनुसार इस घटना मे मनीलाल यादव निवासी छादाखुर्द की आखों मे लोहे के खतरनाक कण घुस गये। यह जानकारी मिलने के बाद श्रमिक को आनन-फानन मे जिला चिकित्सालय शहडोल ले जाया गया, जहां से उसे चित्रकूट रेफर किया गया है। बताया गया है कि मनीलाल पीके सिंह की ठेका कम्पनी मे कार्यरत था। कम्पनी ने बताया है कि उसे इलाज हेतु चित्रकूट रवाना कर दिया गया है। गौरतलब है कि कुछ समय से संयंत्र मे लगातार दुर्घटनायें हो रही हैं। बीते एक मांह के दौरान हुए हादसों मे एक श्रमिक की मौत हो गई है जबकि करीब आधा दर्जन घायल हो चुके हैं। जिसके बाद प्रबंधन और ठेका कम्पनियों की कार्यप्रक्रिया पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं। आरोप यह भी हैं कि संयंत्र के अधिकारियों की मिलीभगत से ज्यादा नफा कमाने के चक्कर मे लगभग सभी ठेका कम्पनियां अकुशल मजदूरों से जोखिम वाले कार्य करा रही हैं। सांथ ही उन्हे सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिये जा रहे हैं, जिससे ऐसी घटनायें बढ़ी हैं।
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र मे कार्यरत मजदूर की आंखों लगी चोट
Advertisements
Advertisements