संगीता राय को मिला बेस्ट अवार्ड
उमरिया। प्रदेश के बैतूल मे खुशी वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित इवेंट्स एवं ब्राइडल मेकअप काम्टीशन मे स्थानीय ग्लैमर ब्यूटी पार्लर की संचालिका संगीता राय ने बेस्ट अवार्ड ट्रॉफी प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि खुशी वेलफेयर समिति द्वारा बैतूल मे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एक दिन का मेकअप आर्टिस्ट सेमिनार और मेकअप काम्पटीशन आयोजित किया गया था। जिसमे कशिश जैन, प्रिया जैन, गुजरात से आए इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट मेघा पवार और वैशाली बेलापुर, खुशी वेलफेयर समिति के अध्यक्ष नीलेश मालवीय का विशेष योगदान था। काम्पटीशन मे 55 लोगों को मेकअप चेयर और सामान दिया गया, जिससे वे अपना पार्लर चालू कर सकें। इस अवसर पर मुख्य रूप से नागपुर से कीर्ति तिवारी, उमरिया से संगीता राय, छिंदवाड़ा से रोशनी, भोपाल से जेबा व सपना, निक्की तथा अन्य अतिथि उपस्थित थे। खुशी वेलफेयर के अध्यक्ष नीलेश मालवीय ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद सभी महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩा है।