संगीता और कलाबाई ने किया गजब…दूसरे सदस्यों के क्षेत्र मे दे दिया 30 लाख के निर्माण का प्रस्ताव
जिला पंचायत सदस्यों महान त्याग, ममान-बरदढ़ार मे बनेंगे पुलिया और भवन
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। भारत मे त्याग की पुरातन परंपरा रही है, जहां अपने अधिकारों का त्याग ही परम कर्तव्य माना जाता है। अध्यात्म मे महाप्रतापी राजा बलि और सूर्य पुत्र कर्र्ण का जिक्र बार-बार आता है, जिन्होने दानशीलता के कीर्तिमान स्थापित किये थे। कालांतर मे ऐसे उदाहरण बहुत ही कम देखने को मिले हैं, परंतु उमरिया जिले की जिला पंचायत के दो सदस्यों ने 15-15 लाख रूपये दूसरे सदस्यों के लिये त्याग करके एक बार फिर यह साबित किया है कि दुनिया मे अभी भी वो लोग जिंदा हैं, जो दूसरों के लिये अपना हक छोडऩे मे क्षण मात्र भी देर नहीं लगाते। हलांकि यह पैसा उन्हे अपने क्षेत्र के विकास के लिये मिला था। यदि वे चाहते तो इस राशि से उनके वार्ड मे कोई बड़ा निर्माण हो सकता था। इससे वहां के मजदूरों और व्यापारियों को थोड़ा-बहुत रोजगार भी मिलता।
मांगे गये थे प्रस्ताव
दरअसल मामला 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत संशोधित डीपीडीपी की कार्ययोजना का है। जिसमे मुख्य सचिव मप्र शासन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, जलसंरक्षण एवं संवर्धन, वर्षा तथा पुर्नभरण, नलजल योजनाओं के रखरखाव व संधारण कार्य, ग्राम पंचायत भवन, जीर्णशीर्ण पंचायत भवनो का उन्नयन, आगनवाड़ी, प्राथमिक शाला भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाट बाजार, दुकान निर्माण, बस स्टेण्ड आदि कार्यो के लिये 15-15 लाख रूपये स्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया था।इस हेतु जिले के सभी सदस्यों से अपने-अपने वार्डो मे होने वाले निर्माण कार्य के लिये प्रस्ताव मांगे गये थे।
परोपकार के बाद भी जनता नाराज
इनमे से 10 मे से 8 सदस्यों ने तो अपने-अपने क्षेत्र के लिये विकास कार्यो प्राथमिकता दी परंतु मानपुर जनपद मे आने वाले जिला पंचायत के वार्ड नं. 3 की सदस्य श्रीमती संगीता पटेल ने अपने क्षेत्र को छोड़ पाली जनपद के ग्राम पंचायत ममान मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण का प्रस्ताव दिया। इसी तरह करकेली जनपद अतंर्गत वार्ड नं. 7 की सदस्य श्रीमती कला बाई ने अपने क्षेत्र की बजाय पाली जनपद की ग्राम पंचायत बरदढार के ग्राम खाम्हा मे पुलिया निर्माण का प्रस्ताव दिया। इन दोनो सदस्यों के इस निर्णय की उनके क्षेत्र की जनता भले ही नाराज हो, परंतु जिले भर मे इस कार्य को परोपकार के रूप मे देखा जा रहा है।
इन्होने दी अपने क्षेत्र को प्रथमिकता
कार्ययोजना हेतु चर्चा के दौरान सदस्य संगीता पटेल तथा कला बाई को छोड कर शेष सभी ने अपने क्षेत्र को प्राथमिकता दी। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने पाली जनपद अंतर्गत ग्राम जमुहाई मे स्टाप डेम, श्रीमती सीमा दिवाकर सिंह ने करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम दुब्वार मे स्टाप डेम, श्री मिथिलेश मिश्रा ने करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम कौडिय़ा-22 मे स्टाप डेम, श्री मौजीलाल चौधरी ने मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम महरोई मे सामुदायिक भवन, श्री अमरू कोल ने मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम भरेवा सामुदायिक भवन, श्रीमती सावित्री सिंह ने करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम चरगवां मे सामुदायिक भवन, श्री तिलकराज सिंह ने मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम हिरौली मे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय मे बाउण्ड्री वाल तथा श्री अर्जुन सिंह ने पाली जनपद अंतर्गत ग्राम बिजौरी टोला मे रपटा निर्माण का प्रस्ताव दिया है।