संगांतावि केन्द्र की एक और इकाई ठप्प
ब्वायलर लीकेज के कारण आई समस्या, दो दिनो मे बंद हुई दूसरी यूनिट
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। प्रदेश के सबसे बड़े विद्युत उत्पादक संयंत्र संजय गांधी थर्मल पावर स्टेशन मंगठार की एक और इकाई तकनीकी कारणो से बंद हो गई है। बताया गया है कि बीती रात ब्वायलर लीक हो जाने से संयंत्र मे स्थापित 210 मेगावाट क्षमता वाली 2 नंबर इकाई ठप्प हो गई। इससे पूर्व रविवार को 3 नंबर इकाई इकनोमाईजर मे लीकेज के कारण बंद हुई थी। अभी इसे ठीक भी नहीं किया जा सका था कि दूसरी इकाई मे खराबी आ गई। उल्लेखनीय है कि संगातावि केन्द्र मे कुल 5 इकाईयां हैं, जिनमे 210 मेगावाट की 4 तथा 500 मेगावाट क्षमता वाली एक इकाई है। अब इनमे से तीन यूनिटों मे ही उत्पादन हो पा रहा है। उल्लेखनीय है कि पावर स्टेशन मे संचालित इकाईयों को महीनो तक बंद रख कर उनका रखरखाव किया जाता है। जिस पर करोड़ों रूपये खर्च भी होते हैं, इसके बावजूद कोई भी यूनिट लगातार नहीं चल पा रही है। इन शिकायतों के चलते हाल ही मे कम्पनी द्वारा एक जांच दल गठित किया गया था। जो बीते दिनो संयंत्र का निरीक्षण कर वापस लौटा था।
825 मेगावाट उत्पादन
सूत्रों के मुताबिक दो इकाईयों मे आई खराबी के कारण 1340 मेगावाट उत्पदान क्षमता वाले इस संयंत्र मे महज 825 मेगावाट बिजली तैयार हो रही है। यह आंकड़ा मंगलवार रात्रि 19.38 बजे दर्ज किया गया है। इस दौरान 210 मेगावाट वाली प्लांट की एक नंबर यूनिट मे 162 मेगावाट, 210 वाली प्लांट की चार नंबर यूनिट मे 165 तथा 500 मेगावाट क्षमता वाली पांच नंबर यूनिट मे 498 मेगावाट बिजली बन रही थी। जबकि यूनिट नंबर 2 और 3 मे कोई उत्पादन नहीं हो रहा है।