संगांतावि केन्द्र की एक इकाई फिर ठप्प
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश, उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। जिले के मंगठार मे स्थापित विद्युत उत्पादन संयंत्र संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र की तीन नंबर यूनिट एक बार फिर ठप्प हो गई है। जानकारी के अनुसार 210 मेगावाट की यह इकाई बॉयलर ट्यूब मे लीकेज आ जाने के कारण बंद हो गई। कम्पनी के अधिकारी यूनिट बंद होने की जांच मे जुटे हुए हैं। प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी वीके कैलासिया ने बताया कि यूनिट के मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है। इसे जल्दी ही ठीक कर चालू कर लिया जायेगा। हलांकि इस कार्य मे 2 दिन लगने की बात कही गई है। गौरतलब है कि इस वर्ष भी पर्याप्त बारिश न होने से प्रदेश मे बिजली की मांग बढ़ी हुई है। उत्पादन और आपूर्ति मे अंतर के कारण कम्पनी को सप्लाई नियमित रखने मे काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे मे संगांतावि की इकाईयों मे बार-बार आ रही खराबी से यह संकट और भी गहरा सकता है।