संगठन की रीढ़ है भाजपा युवा मोर्चा
घुनघुटी मे ग्रामीण मण्डल की बैठक संपन्न
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। भारतीय जनता युवा मोर्चा पाली ग्रामीण मंडल की परिचयात्मक बैठक गत रविवार को मंडल मुख्यालय घुनघुटी मे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुई। इस अवसर पर पाली ग्रामीण के अध्यक्ष नीलेंद्र शुक्ला ने मंडल के समस्त पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्यों का परिचय कराया। कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। सांथ ही संगठन की रीति नीति से अवगत कराते हुए आगामी कार्यक्रमों हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होने कहा कि युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है। जिसका सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से आमजन को अवगत कराने मे अहम योगदान हैं। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ते हुए अधिक से अधिक संख्या मे ग्रामीण युवाओं को भाजपा से जोडऩे का कार्य करें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राकेश द्विवेदी, चंद्रदत्त शिवहरे, अभय शिवहरे, शफात खान, प्रवीण तिवारी, सतीश गुप्ता, अजय वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच का संचालन मंडल महामंत्री आशीष दुबे द्वारा किया गया।