संक्रमण घटा पर मौतें बढ़ी
दुनिया मे कोरोना ने जान गंवाने वाला हर तीसरा व्यक्ति भारतीय
भोपाल। देश मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या मे लगातार गिरावट आ रही है, परंतु मृत्यु के आंकड़ों मे कोई कमी नहीं हो रही है। कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार को देश मे ४,५२९ लोगों की मौत हुई, जो महामारी की शुरूआत के बाद से एक दिन मे सर्वाधिक मौतों का आंकड़ा है। आंकड़ों के अनुसार दुनिया में कोरोना ने जान गंवाने वाला हर तीसरा भारतीय है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देश में पिछले २४ घंटों में २० लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं जो कि देश में अब तक एक दिन में किए गए सबसे अधिक टेस्ट हैं और यह वैश्विक रिकॉर्ड भी है। इसके साथ ही दैनिक पॉजिटिविटी दर घटकर १३.३१ प्रतिशत हो गई है। इस बीच, भारत में एक दिन में कोविड-१९ से ४,५२९ और लोगों की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर २,८३,२४८ हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-१९ के २,६७,३३४ नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर २,५४,९६,३३० हो गई।
12.88 प्रतिशत हुई संक्रमण दर
आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या मे कमी आई है और अभी देश में ३२,२६,७१९ लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का १२.६६ प्रतिशत है। अभी तक कुल २,१९,८६,३६३ लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर ८६.२३ प्रतिशत है। वहीं, कोविड-१९ से मृत्यु दर १.११ प्रतिशत है।
24 घंटे मे 4529 लोगों की मौत
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले २४ घंटे में संक्रमण से जिन ४,५२९ लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के १,२९१ लोगों की, कर्नाटक के ५२५, तमिलनाडु के ३६४, दिल्ली के २६५, उत्तर प्रदेश के २५५, पंजाब के २३१, छत्तीसगढ़ के १५३, राजस्थान के १४६, पश्चिम बंगाल के १४५, हरियाणा के १२४ और बिहार के १११ लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल २,८३,२४८ लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के ८३,७७७, कर्नाटक के २२,८३८ , दिल्ली के २२,१११, तमिलनाडु के १८,३६९, उत्तर प्रदेश के १८,०७२, पश्चिम बंगाल के १३,५७६ , पंजाब के १२,३१७ और छत्तीसगढ़ के १२,०३६ लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से ७० प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।
20.08 लाख लोगों के टेस्ट
देश में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए टेङ्क्षस्टग-ट्रेङ्क्षसग पर जोर दिया जा रहा है। इसी के मद्देनजर बीते दिन देश में रिकॉर्ड २० लाख ८ हजार २९६ कोरोना टेस्ट किए गए। यह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में एक दिन में किए गए टेस्ट का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले ११ मई को १९ लाख ८३ हजार ८०४ टेस्ट किए गए थे।
संक्रमण घटा पर मौतें बढ़ी
Advertisements
Advertisements