शहडोल । सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व 9 जनवरी दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहडोल सिख समाज द्वारा शोभा यात्रा 4 जनवरी दिन मंगलवार को निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में श्री गुरुग्रन्थ साहिबजी बिशेष रूप से सजे हुए वाहन पर होंगे। गुरुग्रन्थ साहिब के सामने पंज प्यारे होगे। शोभा यात्रा दोपहर 12 बजे गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा घरौला मोहल्ला से प्रारंभ होगी। शोभा यात्रा घरौला मोहल्ला, जेल बिल्डिंग, गांधी चौक, बुढार चौक, बायपास तिराहा से वापस बुढार चौक होते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा घरौला मोहल्ला में समाप्त होगी। समाप्ति के उपरांत देर शाम को गुरुजी का लंगर गुरुद्वारा में बरताया जाएगा। शोभा यात्रा के लिए पंजाब से गतका पार्टी बुलाई गई है, जो नगर के विभिन्न चौकों पर गतका का प्रदर्शन करेगी। शहडोल गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार तजिंदर सिंह बग्गा ने शहडोल नगर की सिख संगत सहित आम लोगों से निवेदन किया है अधिक से अधिक संख्या में गुरु श्री गुरु गोविंद साहिब जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित शोभायात्रा में शामिल होकर गुरु की खुशियां एवं आशीर्वाद प्राप्त करें।
Advertisements
Advertisements