बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर मे संचालित संत जोसेफ स्कूल के नये सत्र का शुभारंभ गत दिवस नए अंदाज मे किया गया। इस मौके पर बच्चों ने श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी गीत की धुन पर शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि पाली क्षेत्र मे संचालित संत जोसेफ स्कूल बेहतर शिक्षा व्यवस्था, सकारात्मक गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिए क्षेत्र भर मे प्रसिद्ध है। अपनी लोकप्रियता के कारण संस्था मे दूरस्थ अंचलों से बड़ी मात्रा मे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इस यादगार कार्यक्रम मे विद्यालय के समस्त शिक्षक, स्टाफ तथा अभिभावक साथ मौजूद थे।
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी के साथ नए सत्र का शुभारम्भ
Advertisements
Advertisements