श्री उपासे के निधन पर अधिकारियों ने जताया शोक

श्री उपासे के निधन पर अधिकारियों ने जताया शोक
उमरिया। जिला पंचायत उमरिया मे पदस्थ परियोजना अधिकारी प्रदीप उपासे की कोरोना संक्रमण से हुई आसमयिक मृत्यु पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों द्वारा शोक व्यक्त किया गया है। गूगल मीट के माध्यम से संपन्न समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे अधिकारियों ने ईश्वर से मृत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान देने तथा परिवार जनो को यह कष्ट सहन करने की शक्ति हेतु प्रार्थना की गई।

आंगनबाडी केन्द्रों मे लगेंगे मोटर पंप
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं तथा जिन आंगनबाडी केंद्रों मे विद्युत कनेक्शन उपलब्ध है या प्रक्रियागत है, ऐसी संस्थाओ की सूची एक सप्ताह के भीतर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को सौंपें, जिससे उनके द्वारा इन संस्थाओं मे पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करानें हेतु मोटर पंप की व्यवस्था की जा सके।

समयावधि के पत्रों का करें निराकरण
कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से ली बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गूगल मीट के माध्यम से समय सीमा की साप्ताहिक बैठक ली तथा अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे समय सीमा के पत्रों, सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण को गति प्रदान करे। उन्होने कहा कि पीएचई, पंचायती राज, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग मे सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की संख्या बढ रही है। संबंधित अधिकारी उनका निराकरण सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने बैठक मे प्रधानमंत्री खाद्यान्न वितरण योजना तथा छात्रावासों हेतु प्राप्त आवंटन का शीघ्र उठाव करानें के साथ ही वितरण को गति देने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में ट्रांसफ ार्मर खराब है वहां तत्परता के साथ ट्रांसफ ार्मर बदले जाए।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *