श्रीराम के हाथों होगा अहंकार का वध
असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक विजयादशमी पर आज दी जायेगी मातेश्वरी को भावभीनी विदाई
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व आज जिले भर मे धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दिन पण्डालों मे नौ दिनो से विराजी माता महाकाली की पूजा-अर्चना के बाद भावभीनी विदाई होगी। जगह-जगह अन्याय के प्रतीक रावण का दहन होगा। रावण के धराशाई होते ही चारों दिशायें जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठेंगी। दशहरे पर पूर्व की भांति दुर्गा पण्डालों मे विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किये जायेंगे। जबकि श्री रघुराज मानस कला मंदिर मे ऐतिहासिक श्री राम-रावण युद्ध तथा बहराधाम मे दशानन के विशाल पुतले का दहन हमेशा की तरह जनता के आकर्षण का केन्द्र रहेगा। शारदेय नवरात्रि की नवमी पर सोमवार को जगह-जगह मातेश्वरी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। विदाई से पूर्व माता के दर्शन करने श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। समितियों द्वारा पण्डालों के पास विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किये गये, जो देर रात तक चलते रहे।
बस स्टेण्ड से निकलेगा विशाल जुलूस
श्री रघुराज मानस कला मंदिर बहराधाम के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया है कि दशहरे पर सायं 5.30 बजे से नगर की समस्त दुर्गा प्रतिमाएं स्थानीय बस स्टेण्ड मे एकत्रित होगी। जहां पूजा, अर्चना, आतिशबाजी तथा रावण का पुतला दहन होने के बाद सायं 7.30 बजे बस स्टेण्ड से देवी प्रतिमाओं का विशाल चल जुलूस निकाला जाएगा जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ उमरार नदी के खलेसर घाट पहुंचेगा जहां माता भवानी की प्रतिमाएं जल मे विसर्जित कर दी जाएगी। श्री सिंह ने नगरवासियों से दशहरा उत्सव मे अधिकाधिक संख्या मे उपस्थित होने की अपील की है।
मंगलभवन मे कार्यक्रम आयोजित
विजयादशमी पर सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति द्वारा नगर के मंगलभवन मे अहंकार के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान श्री राम की आरती, राम-रावण संवाद, आतिशबाजी और अतिथियों द्वारा नागरिकों को शुभकामनायें प्रेषित करने के उपरांत रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कुण्ड मे ही करें प्रतिमाओं का विसर्जन: रश्मि सिंह
नगर पालिका परिषद द्वारा मातेश्वरी की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु इस बार भी उमरार नदी के खलेसर घाट, ज्वालामुखी तथा फिल्टर प्लांट के पास कुण्ड बनाये गये हैं। अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे कुण्ड मे ही प्रतिमाओं का विसर्जन करें। सांथ ही बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को पानी से दूर रखें। उल्लेखनीय है कि श्रीमती सिंह ने कल नगर के विभिन्न मंदिरों और पण्डालों मे पहुंच कर माता की पूजा-आराधना की। इस दौरान उन्होने पालिका के अधिकारियों को सफाई और प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश भी दिये।