श्रीया ने प्राप्त किया एनटीएस स्कालरशिप राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे दूसरा स्थान

श्रीया ने प्राप्त किया एनटीएस स्कालरशिप राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे दूसरा स्थान
उमरिया। होनहार विरवान के होत चीकने पात, श्रीया सिन्हा जो पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद सिन्हा की बेटी है। नेशनल कौसिंल आफ रिसर्च एण्ड टेनिंग सर्वे डिवीजन एनटीएस प्रतियोगिता मे राष्ट्र स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। यह परीक्षा दो चरणों मे होती है, प्रथम चरण राज्य स्तरीय होता है, जिसमें सफल होने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा होती है। परीक्षा मे सफल होने पर शिक्षा हेतु स्नातक स्तर तक स्कालरशिप मिलती है। कु. श्रीया वर्तमान में शिशु कुंज स्कूल इंदौर की छात्रा है जो कक्षा 11 वीं मे पढती है। वर्तमान मे उमरिया मे रहकर पढाई कर रहीं हैं, उन्होंने यह परीक्षा कक्षा 10 वीं के अध्ययन के दौरान दी थी। श्रीया एक होनहार एवं मेधावी छात्रा है, जिनका अनुकरण जिले के विद्यार्थी कर सकते हैं। श्रीया की सफलता के लिए उनके माता पिता, शिक्षकों बधाई के पात्र है, जिन्होंने शिक्षा आरंभ से ही उन्हें प्रतियोगिता के लिए तैयार किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *