बांधवभूमि, उमरिया
भारतीय कोयला मजदूर संघ ने प्रबंधन द्वारा वेतन समझौते को लेकर की जा रही हीलाहवाली के विरोध मे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जोहिला क्षेत्र के महामंत्री राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि जेबीसीसीआई की 8वीं बैठक मे कामगारों को मिनिमम गारंटी बेनीफिट 19 प्रतिशत देने पर सहमति बनी है, परंतु शेष बिंदु अभी भी लंबित हैं। संघ ने इन मुद्दों को मार्च 2023 के अंत तक निराकृत करने का पुरजोर प्रयास किया लेकिन कोल इंडिया प्रबंधन के कुछ शीर्ष अधिकारी जानबूझकर विलंब कर रहे हैं। इतना ही नहीं पूर्व मे तय 19 प्रतिशत एमजीबी भी अभी तक लागू नही हुई है। भारतीय मजदूर संघ जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक मे सभी यूनियनों के साथ समन्वय बना कर मजदूर हित मे जल्द वेतन समझौते को अंतिम रूप देने के लिए कोल इंडिया प्रबंधन पर दबाव बनायेगा। यदि प्रबंधन का अडिय़ल रवैया जारी रहा तो इसके विरोध मे तीव्र आंदोलन किया जाएगा।
श्रमिकहित मे आंदोलन की राह पर बीएमएस
Advertisements
Advertisements