श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी को मिलेगी सख्त सजा:अमित शाह

नई दिल्ली। दिल्ली के मेहरौली में श्रद्धा वालकर की हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है। दिल्ली पुलिस की टीम राजधानी से लेकर महाराष्ट्र और उत्तराखंड तक सबूतों की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच श्रद्धा हत्याकांड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। श्रद्धा मर्डर केस पर केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि जिसने भी श्रद्धा वालकर की हत्या की है उस सख्त सजा मिलेगी। आरोपी आफताब ४ दिनों की पुलिस रिमांड में है उसके बाद पुलिस कस्टडी की मियाद पूरी हो जाएगी। श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस अभियोजन यह सुनिश्चित करेगा कि जिसने भी श्रद्धा की हत्या की है उस कम से कम समय में सख्त सजा मिले। बता दें कि १८ मई को श्रद्धा की हत्या कर दी गई थी जिसका आरोप उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब पूनावाला पर है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आफताब ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन-पार्टनर की गला दबाकर हत्या की थी और उसके शव के ३५ टुकड़े किए थे। गौरतलब है कि आफताब पूनावाला (२८) को १२ नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब ३५ टुकड़े किए जिसे उसने घर में ३०० लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में कई दिनों तक फेंकता रहा। यह मामला तब सामने आया जब श्रद्धा के पिता ने वसई पुलिस के समक्ष गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *