बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर मे गत दिवस भगवान कश्यप जी की जयंती श्रद्धा और उल्लास के सांथ भक्तिमय वातावरण मे मनाई गई। इस अवसर पर वैश्य समाज द्वारा प्रात: धर्मशाला मे भगवान कश्यप की पूजा-अर्चना हवनादि किया गया। जिसके बाद समाज के नवयुवकों ने एक बाइक रैली निकाली। कार्यक्रम मे भण्डारे का भी आयोजन किया गया, जिसमे भारी मात्रा मे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को कसौधन वैश्य समाज ने धर्मशाला से भगवान की शोभायात्रा निकाली, जो नगर का भ्रमण कर वहीं संपन्न हुई। कश्यप जयंती पर समाज ने वरिष्ठ नागरिकों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मन किया गया जबकि होनहार छात्रों को प्रोत्साहन दिया गया। इस धार्मिक आयोजन मे महिलाओं, बुजुर्गो, बच्चों, युवक-युवतियों सहित सभी आयु के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई कश्यप जयंती
Advertisements
Advertisements